राज्य
भगवान के घर का निर्माण कार्ये राष्ट्र के योगदान से होगा,देखे पूरी खबर
Publish Date: 12-01-2021 Total Views :41

राम जन्म भूमि पर मन्दिर निर्माण में योगदान को लेकर बोले वात्सल्य वाटिका में महामंत्री राम जन्म भूमि चम्पतराय
बहादराबाद स्थित वात्सल्य वाटिका में आयोजित सम्मान समारोह में पहुचे चंपत राय महामंत्री, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या ने राम मन्दिर निर्माण को लेकर कहा की, राम मंदिर निर्माण के लिए समस्त भारतवर्ष की जनता को एकजुट होकर प्रयास करना होगा।राम जन्म भूमि पर मंदिर के निर्माण का कार्य देश की करोड़ों जनता के आर्थिक परिश्रम से होगा।उन्होंने बताया कि मकर सक्रांति 14 जनवरी से रविदास जयंती माघ पूर्णिमा 27 फरवरी तक, भारत वर्ष के 4 लाख गाँव कम से कम 11 करोड़ परिवारों ओर समाज का समर्पण स्वीकार करने के लिए कार्यकर्ता देश के प्रत्येक कोने - कोने में पहुचेंगे ।उन्होंने कहा कि समाज में अपार उमंग उत्साह की अनुभूति सबौर की जा रही है। जन्मभूमि का मंदिर राष्ट्र का मंदिर है। हिंदुस्तान के सम्मान अस्मिता का स्थान है। यह हिंदुस्तान के इतिहास की महत्ता को प्रदर्शित करता है। भारत का इतिहास मंदिर के निर्माण से जुड़ेगा और इसलिए राम के जीवन में जैसा योगदान गिलहरी का माना जाता है वैसे ही भगवान के घर का निर्माण कार्ये राष्ट्र के योगदान से होगा।